हिना शहाब ने सिवान से निर्दलीय की नामांकन
कुख्यात शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मंगलवार 30 अप्रैल को सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन की। इस दौरान उनके समर्थक पीला और भगवा गमछा में दिखे। पहले ही सीवान लोकसभा क्षेत्र से हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उनके सामने एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा (जदयू) तो वहीं महागठबंधन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (राजद) मैदान में हैं.
वैसे हिना की कोशिश पहले राजद से टिकट हासिल करना था. मगर राजद की ओर से जब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को टिकट दे दिया गया तो हिना ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का मन बना लिया. यह तो वक्त ही बतायेगा कि हिना के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है?
हिना शहाब पिछले कई दिनों से सीवान में निरंतर अपना जनसंपर्क अभियान चला रही है. वे आज सीवान समाहरणालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची. उनके समर्थक पीला और भगवा कपड़े पहने हुए थे. इसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है. इससे पहले भी हिना शहाब दारौंदा के पूर्व प्रमुख विनय सिंह के घर पहुंचीं थीं. उस दौरान भी उनके समर्थकों ने अपने गले में भगवा गमछा लपेटे हुआ था।