रेलवे ने ट्रेन टिकटों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। टिकटों की ये बढ़ी हुई नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है। यह बदलाव आम यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब ढीली करेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि कुछ कैटेगिरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी नए नियम बनाए गए हैं। अब तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। रेल मंत्रालय का कहना है कि ये कदम आम यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाए गए हैं।
जानें टिकटों के दाम में कितनी बढ़ोतरी
रेलवे ने ट्रेन टिकटों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। यह बढ़ोतरी लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर थोड़ा असर डाल सकती है। अगर कोई यात्री पटना से दिल्ली नॉन-एसी ट्रेन से सफर करता है, तो उसे 12 रुपये ज्यादा देने होंगे, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 24 रुपये की होगी। रेलवे का कहना है कि यह बदलाव रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।
रोजमर्रा या नजदीकी सफर करने वाले यात्रियों पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा। 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं झेलनी पड़ेगी। लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। सेकेंड क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।