झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। कल निवर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेने ने गठबंधन के विधायक दल के फैसल के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनने के बाद सीएम पद छोड़ना पड़ा था। इसी मामले में उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी जिसके बाद कल बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में चंपई सोरेन की जगह फिर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी थी। सरकार बनाने का दावा पेश किये जाने के बाद उन्हें आज शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में कांग्रेस, राजद व झामूमो के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।