हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। आज झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि मौजूदा सीएम चंपई सोरेन इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन फिर से सरकार की कमान थामेंगे। हालांकि महा गठबंधन विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जताई। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। या फिर उन्हें सत्तारुढ गठबंधन में समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि बहुमत हेमंत सोरेन के पक्ष में है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सीएम आवास पर हुई सत्तारुढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक में सभी दलों और विधायकों ने इसपर अपनी सहमति जताई। सबने कहा कि मौजूदा सीएम चंपई सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में कांग्रेस, झामुमो और राजद विधायकों के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हेमंत सोरेन और चंपाई सोरेन शामिल रहे।