केदारनाथ में एक गजब हादसा पेश आया है। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर बीच आसमान दूसरे हेलीकॉप्टर से नीचे गिर गया। जो हेलीकॉप्टर गिरा है वह पूर्व में खराब हो गया। इसे MI-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान ये हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया और यह हादसा हुआ। बताया गया कि जिस वायर से इस हेलीकॅप्टर को लिफ्ट किया गया वह वायर ही बीच आसमान में अचानक टूट गया और हेलीकॉप्टर नीचे मंदाकिनी नदी के पास आ गिरा। इस हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और मौके पर SDRF की टीम पहुंची हुई है।
जानकारी के अनुसार 24 मई 2024 को एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। यह हेलीकॉप्टर उस दिन केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यात्रियों को ले जा रहा था कि तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उसी खराब हेलीकॉप्टर को एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था कि यह हादसा हो गया।