बिहार में मॉनसून विकराल रूप लिये हुए है और मौसम विभाग की मानें तो अगले 11 अगस्त तक समूचे राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहेगा। आज बुधवार को सुबह से ही सीतामढ़ी, मधुबनी, सहित हिमालय के तराई वाले जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज आधे बिहार में यानी राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश होगी। इनमें 6 अगस्त को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कुल 19 जिलों में सुबह से ही झमाझम और मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके प्रभाव से गंडक, बागमती, कोसी और महानंदा नदियों के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि होने की आशंका है तथा इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग पटना ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट
जबकि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, अरवल और औरंगाबाद जिला के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में आज आंशिक बादल छाए हुए हैं। यहां कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। किसानों के लिए यह बारिश राहत भरी रही लेकिन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए यह खतरे की घंटी की तरह है। पटना सहित बक्सर, भोजपुर, बेतिया, बांका समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। पिछले पांच दिनों के दौरान 14 फीसदी बारिश की कमी पूरी हुई। अभी भी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं और फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार यह सिलसिला अगले 11 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।
नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 7-8 अगस्त 2025 के बीच राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान बिहार के सभी जिलों में क्षेत्रीय आधार पर मूसलाधार बारिश होती रहेगी। येलो और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यहां पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। बीते 24 घंटों में पूर्णिया में सबसे ज्यादा बारिश 270.6 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जबकि पटना में 20.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।