मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक जनवरी को बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा दिखाने साथ ले गए। आज नीतीश कुमार की माता स्व. परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि भी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांव में स्मृति वाटिका में लगी स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस दौरान सरकार के कई मंत्री और विधायक भी उपस्थित थे। कल्याण बिगहा में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना।
बिहार का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद आरिफ मोहम्मद खान आज पहली बार नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा पहुंचे हैं। उन्होंने वहां सीएम के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम में शरीक होने के बाद उनके साथ काफी देर तक समय बिताया और बातचीत भी की। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर कल्याण बिगहा में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल पटना के लिए रवाना हो गए। मालूम हो कि मुख्यमंत्री की मां परमेश्वरी देवी का 92 वर्ष की आयु में साल 2011 में 1 जनवरी को ही निधन हो गया था। परमेश्वरी देवी ने नीतीश के सरकारी आवास पर लंबी बीमारी के बाद देह त्याग दिया था। सीएम के पिता राम लखन सिंह का काफी साल पहले ही निधन हो चुका है।
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, विजय चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, महमूद बख्खो, रंजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष बनारस प्रसाद सिन्हा, देवन प्रसाद, अतिपिछड़ा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, विकास कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार सिंह, हरनौत अध्यक्ष रविकांत कुमार, धीरज पटेल, राहुल रंजन कुशवाहा, राकेश पटेल, जनार्दन पंडित, डॉ. वसुंधरा कुमारी और जयप्रकाश कुमार मंगलम के अलावा कई लोग मौजूद रहे।