बिहार की प्रतिष्ठित कंपनी कौशिकी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के चौथे चरण में बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के चार विद्यार्थियों का चयन केमिस्ट के पद हुआ है। इसके बाद संस्थान के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज ने सभी का सराहना करते हुए आने वाले समय में अधिक से अधिक छात्रों को कृषि क्षेत्र की नामी कंपनियों में चयन दिलाने का भरोसा दिलाया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एच. के. सिंह ने बताया कि कौशिकी बिहार की अग्रणी दुग्ध उत्पादन कंपनी है, जिसमें संस्थान के छात्रों का चयन होना बड़े गर्व की बात है। प्रो. सिंह के अनुसार अभी तक 58 छात्रों का चयन कृषि क्षेत्र की विभिन्न प्रसिद्ध कंपनीज में हो चुका है। इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्याल के कुलपति डॉ. एम. के. सिंह, प्रति कुलपति डॉ. जगदीश सिंह, सचिव गोविन्द नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह तथा विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मेंबर मोनिका सिंह ने खुशी व्यक्त की तथा संस्थान के शिक्षकों को बधाई दी।
वहीं, संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों के साथ साथ प्लेसमेंट सेल के सदस्यों डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. नितेश कुमार सिंह , डॉ. विकाश सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह डॉ. सभाजीत पाल और डॉ. वरुण मिश्रा के कार्यों की भी सराहना की तथा आने वाले दिनों में अधिक से अधिक छात्रों को कृषि क्षेत्र की नामी कंपनियों में चयन दिलाने का भरोसा भी दिलाया।