पटना : बिहार में तेजी से विकसित हो रहे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार एवं साउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी रशिया के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके अंतर्गत गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र रशिया में जाकर नैनो बायोटेक्नोलॉजी के अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में विगत 15 जुलाई 2024 को मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी विभाग के छात्रों को मिलेगा लाभ
सहमति पत्र के मुताबिक यहां के छात्र रशिया में जाकर बिना किसी भुगतान के प्रयोगशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा कैंपस में निःशुल्क आवासन भी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं रशिया के विश्वविद्यालय द्वारा यहां के छात्रों को अल्पावधि नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे अपनी शिक्षा सुगमतापूर्वक पूरी कर सकें। यह सहमति पत्र फिलहाल एक साल के लिए किया गया है और इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के शिक्षा दीक्षा में सहयोग करेंगे तथा छात्रों के भविष्य के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सहमति पत्र से फिलहाल सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी विभाग के छात्र लाभान्वित होंगे जबकि बाद में अन्य क्षेत्रों के लिए भी संभव हो सकेगा।