चुनावी गहमागहमी के बीच आज गोवा में हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया। बम की धमकी एक मेल के जरिये दिये जाने की खबर है जिसके बाद हवाई अड्डे को खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर और वहां खड़े विमानों की जांच शुरू कर दी। अंतिम समाचार मिलने तक हवाई अड्डे से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी और जांच अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण गोवा के डाबोलिम स्थित हवाई अड्डे के निदेशक को एक मेल के जरिये एयरपोर्ट और विमानों में बम रखे होने तथा उसे उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद निदेशक ने इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को दी। सुरक्षाकर्मियों पूरे परिसर में सर्च अभियान चलाया। पुलिस उस मेल और आईडी की भी जांच कर रही है जिसके जरिये धमकी भरा मेल भेजा गया। फिलहाल हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं। पूरे एयरपोर्ट परिसर में गहन जांच की जा रही है। संभवत: यह किसी की शरारत हो सकती है लेकिन अभी जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, कुछ नहीं कहा जा सकता