पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर तीन चरण का चुनाव हो चुका है। बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होनी है। वोटिंग से ठीक एक पहले केंद्रीय मंत्री बीजेपी सांसद और बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाले मतदाताओं के चेहरे की भी जांच होनी चाहिए।
चुनाव आयोग से बड़ी मांग
मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह पर एनडीए ने विश्वास जताते हुए फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया हैं। महागठबंधन के द्वारा CPI नेता अवधेश राय को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। बेगूसराय में मुस्लिम मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या लगभग ढ़ाई लाख के अधिक है। गिरिराज सिंह ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है।
बुर्का से पहचानने में होती है परेशानी
महिला मुस्लिम मतदाताओं को लेकर गिरिराज सिंह का कहना हैए कि मुस्लिम मतदाता वोटिंग करने जाती हैं तो उनका चेहरा ढंका हुआ होता है। क्योंकि वो बुरका पहनकर जाती हैए ऐसे में पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाता की पहचान करने में काफी परेशानी होती है। जबकि पोलिंग एजेंट के पास मतदाताओं की जांच करने का उनका पहचान करने का अधिकार प्राप्त होता है।
चेहरा पहचानकर ही वोट डालने दें
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि अगर इस बात से किसी को आपत्ति होती है तो यह गलत बात है। क्यूंकि अगर सही से पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाताओं की पहचान नहीं की जाती है तो वोटिंग में चीटिंग की हो सकता है। मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर जाती है तो उनका पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। साथ ही गिरिराज सिंह ने मुस्लिम महिलाओ से अपील की है कि मतदान के समय बुरका पहनकर नहीं जाएँ। साथ ही मतदान कराने वाले अधिकारियों से अपील की है कि चेहरा पहचानकर ही उनको वोट डालने दें।