नेपाल में भारी बारिश के बीच वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए पानी ने गोपालगंज में बाढ़ को विकराल बना दिया है। कई प्रखंडों के 32 गांव टापू बन गए और उनका संपर्क मुख्यालय से कट गया। इसबीच हालात का जायजा लेने बिहार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने नाव से निकले। लेकिन नाव की सवारी करते मंत्री जी का एक वीडियो सामने आया जिससे बवाल खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मंत्री जी नाव को थोड़ी दूर चलाकर फोटो खिंचवाने और जनता में मैसेज देने की बात कहते दिख रहे हैं।
गोपालगंज में विधायक पुत्र से ये क्या कह दिया…
बताया जाता है कि गोपालगंज के 32 गांवों के बाढ़ में घिरने के बाद गन्ना मंत्री लोगों का हाल लेने के मकसद से वहां पहुंचे। उन्होंने नाव पर इलाके का जायजा लेने की बात कही। नाव की व्यवस्था की गई और गन्ना मंत्री के साथ स्थानीय विधायक के पुत्र भी उस पर सवार हुए। वीडियो में दिख रहा है कि जब नाव थोड़ी ही सरकी कि मंत्री जी विधायक पुत्र से कहने लगे कि, ‘नाव से थोड़ी देर चलिए। नाव को आसपास के इलाके में घुमा देने से पब्लिक के बीच एक मैसेज चला जाएगा कि आप बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए आए हैं।’ इस बातचीत वाले सीन को साथ चल रही दूसरी नाव पर सवार किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और वायरल कर दिया।
मंत्री जी ने जिला प्रशासन को दिया निर्देश
वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए पानी से आई बाढ़ ने गोपालगंज के 32 गांवों को चपेट में ले लिया है। हालांकि बाद में मंत्री जी ने गन्ना की फसलों का जायजा लेने का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर सुविधा मुहैया करने के लिए तत्पर है। उन्होंने गोपालगंज जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की। साथ ही बाढ़ में बर्बाद हुई गन्ने की फसल का मुआवजा दिलाने का भी वादा किया।