मुजफ्फरपुर में बीती देर रात JDU नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की खबर है। इस हमले में JDU के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह बाल—बाल बच गए। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो—तीन अपराधी वहां आए थे। उस समय पप्पू सिंह कुछ लोगों के साथ अपने घर में बैठे थे। तभी फायरिंग होने लगी। बाइक सवार बदमाशों ने पप्पू सिंह के घर पर 6-7 गोलियां चलाईं। रात में गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहशत में आ गया। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर रही है। कहा जा रहा है कि JDU नेता पप्पू सिंह रात में अपने किसी रिश्तेदार के साथ घर पहुंचे थे। उनके घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही सभी लोग घर के अंदर पलंग के नीचे छिप गए जिससे उनकी जान बच गई। जब तक आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले, अपराधी भाग चुके थे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया। CCTV फुटेज में अपराधी बाइक पर भागते हुए दिख रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने चेहरे पर गमछा बांध रखा है।
घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी स्थित विद्यापति लेन की है। गोलीबारी की इस घटना से इलाके के लोग डरे हुए हैं। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस तरह से जेडीयू नेता पर हुए हमले को लेकर लोगों ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग के पीछे क्या मकसद था? क्या यह किसी पुरानी रंजिश का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।