होली के खुमार में पिछले एक सप्ताह से डूबे जदयू के मतवाले विधायक गोपाल मंडल पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल पिछले हफ्ते होली मिलन समारोह के दौरान महिला डांसर के गाल पर नोट चिपकाकर विवादों में आने के बाद भी विधायक गोपाल मंडल नहीं रुके। दो दिन पहले 10 मार्च को उन्होंने फिर स्टेज से अश्लील गाना गाकर तहलका मचा दिया। उनके गीतों के बोल ऐसे थे कि मंच पर मौजूद महिला डांसर भी शर्मा गई। अब पुलिस ने एसपी के निर्देश पर विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ नवगछिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। उनपर सार्वजनिक समारोह में सरेआम मंच से अश्लील गाना गाने और गलत इशारे करने का आरोप लगाया गया है।
नवगछिया थाना में गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर गोपाल मंडल समेत कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। प्राथमिकी में सुरेंद्र सिंह ने लिखा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने द्विअर्थी गाने गाए जिससे एसडीएम कार्यालय से इस संबंध में जारी प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन हुआ। इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। प्राथमिकी संख्या 87-25/298/79/223 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एसआई अजीत कुमार को मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एक पेन ड्राइव भी जब्त किया है।
इस मामले में विधायक गोपाल मंडल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी अश्लील भाषा का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि जब वह माइक लेकर झुके तो भीड़ में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने अश्लील शब्दों को दोहराया है। मालूम हो कि बीते दिनों नवगछिया हाईस्कूल मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मशहूर लोक गायक सुनील छैला बिहार ने अपनी साथी कलाकारों के साथ परफॉर्म किया था। उसी मंच पर अचानक विधायक गोपाल मंडल माइक लेकर गाने लगे। उनके द्वारा जिन गीतों को गाया गया वे गंदे, अश्लील और द्विअर्थी थे। इससे पहले गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह नवगछिया स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान न केवल महिला डांसर के साथ डांस करते हैं, बल्कि उसके गाल पर 500 रुपये का नोट भी हाथ से चिपका देते हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।