महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया। देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। मुंबई में आज बुधवार की सुबह हुई भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। सीएम के नाम पर मुहर लगने के बाद खबर है कि कल 5 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम
जानकारी में बताया गया कि कल गुरुवार को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए आजाद मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। आपको बता दें कि आज सुबह से ही बीजेपी की विधायक दल की बैठक चल रही थी। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति और 40,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। इसमें खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे।
विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना
आज भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले तक सीएम पद की रेस में देवेंद्र फणवीस सबसे आगे थे। बैठक के दौरान चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें फडणवीस के नेतृत्व में जीत मिली है। वे राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव के बाद पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया। मालूम हो कि कल मंगलवार को बीजेपी नेता फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास वर्षा में मुलाकात की थी। पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।