लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू का बड़ा झटका लगा है। संदेश के पूर्व विधायक और जदयू नेता विजेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ आज रविवार को जनता दल यू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा से दे दिया। मजेदार बात यह कि जब विजेन्द्र यादव प्रेस में अपने इस्तीफे की घोषणा कर रहे थे, ठीक उसी समय जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी पार्टी से उनके छह साल के निष्कासन का पत्र जारी कर दिया।
माना जा रहा है कि विजेन्द्र यादव कल सोमवार को आरा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की सभा में शामिल होने वाले हैं। इस बात की जानकारी जदयू को मिल गई थी, इसीलिए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासन की कार्रवाई की। संभव है कि कल विजेन्द्र यादव तेजस्वी—राहुल के सामने राजद का दामन थाम लें। विजेन्द्र यादव करीब तीन दशक से भी अधिक समय तक राजद से जुड़े रहे थे। जुलाई 2020 में वे जदयू में शामिल हुए थे।