बिहार के पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे ने सियासत में एंट्री लेने का ऐलान कर दिया है। पूर्व IPS अफसर शिवदीप लांडे ने इसका खुलासा आज मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर अब वे बिहार के सियासी मैदान में उतरेंगे। उनकी पॉलटिकल पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ होगा। प्रेस कांफ्रेंस में शिवदीप लांडे ने कई खुलासे किए और बताया कि उन्हें पहले किस तरह के ऑफर मिले। लेकिन उन्होंने अपनी अलग पार्टी तैयार की।
बताया कि उन्हें क्या-क्या मिले थे आफर
पूर्व आईपीएस ने बताया कि बिहार के हर जिले में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है। आजादी के 75 साल बाद भी बिहार विकास से अछूता रहा है। अब वे युवाओं के साथ मिलकर बिहार के हालात को बदलेंगे। इसके लिए वे पिछले 1 महीने से युवाओं से मिल रहे थे। बिहार के युवाओं ने उन्हें समस्याओं की लंबी सूची दी है। अब इसपर काम करेंगे। पूर्व आईपीएस ने कहा कि युवाओं के लिए ही उन्होंने राजनीति में आने की सोची। नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें कई जगहों से अनेक आफर दिये गए। राज्यसभा भेजने और मंत्री बनाने तथा सीएम फेस बनाने की बात भी कही गई। लेकिन उनकी दिलचस्पी इन सबमें नहीं थी। उन्हें तो बस बिहार के युवाओं का हाल बदलने की चिंता है।
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लांडे की पार्टी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लांडे ने घोषणा की कि उनकी ‘हिंद सेना पार्टी’ राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर जनता को एक पारदर्शी, ईमानदार और व्यवस्थित शासन देना है। लांडे का मानना है कि बिहार को अब पुराने नारों और खोखली राजनीति से बाहर निकलकर एक नए नेतृत्व की जरूरत है, जो मानवता, न्याय और सेवा को प्राथमिकता दे, न कि केवल भावनात्मक मुद्दों के सहारे जनता को भ्रमित करे।