बिहार के मुख्य सचिव पद से हाल ही में रिटायर्ड होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना आज जारी हो जाएगी। बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन सूचना आयुक्त के पद सृजित हैं। खबर है कि इसमें से खाली एक पद पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर सहमति बनी है।
सूचना आयुक्त के दोनों पदों पर नियुक्ति होने के बाद बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त सहित तीनों सूचना आयुक्त के पद भर जाएंगे। इससे राज्य सूचना आयोग के कामकाज में तेजी आएगी और लोगों को जल्द से जल्द सूचना प्राप्त हो सकेगी। ब्रजेश मेहरोत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। उनकी मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और इस दौरान उन्हें सरकार के सचिव की तरह वेतन, भत्ता, गाड़ी और बंगले की सुविधा मिलेगी।