बक्सर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान के दौरान सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बाजार में एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया। यहां एक घर की पहली मंजिल पर स्थित बैंक की नीचे जाने के लिए बनी सीढ़ी को ही प्रशासन के अफसरों ने तुड़वा दिया। उस समय उपर बैंक के भीतर सारा स्टाफ काम कर रहा था और बड़ी संख्या में ग्राहक भी जुटे हुए थे। अचानक जब किसी ग्राहक ने अपने काम के बाद बैंक से निकलना चाहा तो उसके कदम अचानक ठिठक गए क्योंकि वहां निकास के पास सीढ़ी टूटी हुई हवा में लटक रही थी।
बताया जाता है कि बीते दिन गुरुवार को प्रशासन ने नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। यहां एक मकान जिसकी पहली मंजिल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का दफ्तर है, उसकी बाहर की ओर बनायी गई सीढ़ी को तोड़कर प्रशासन के अफसर चलते बने। सीढ़ी टूट जाने के कारण बैंक के सभी कर्मी और ग्राहक पहले फ्लोर पर ही फंस गए। बताया जाता है कि मकान से सटकर बनी सीढ़ी सरकारी जमीन पर रहने के कारण इसे तोड़ा गया है। इस मकान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा चलती है।
सीढ़ियां टूट जाने की वजह से पहली मंजिल पर स्थित बैंक में कई ग्राहक और बैंककर्मी फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए नीचे उतारा गया। वहीं जो ग्राहक बैंक के काम से आए थे, वो भी बाहर ही खड़े रहे क्योंकि ऊपर नहीं जा सकते थे। अफरातफरी के बीच इधर शाम हो गई। तब जाकर बैंक के भीतर फंसे हुए तमाम लोगों को नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर जेसीबी मशीन बुलाया गया जिसके सहारे सभी फंसे बैंककर्मी और ग्राहको को नीचे उतारा गया। सिमरी के अंचलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में दो-दो नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अतिक्रमण हटाने का अभियान सड़क निर्माण और इसके चौड़ीकरण के लिए किया जा रहा है।