राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आज सुबह राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इन सभी राज्यों और दिल्ली में सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर 4.4 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। लोग अपने—अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागने लगे। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हरियाणा के झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद में करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई। सुबह 9 बजकर 4 मिनट के करीब धरती जब कांपी तो लोग खौफ में आ गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दफ्तरों में काम कर रहे लोगों और घरों में बैठे लोगों ने भी इसे महसूस किया।
भूकंप का केंद्र दिल्ली से 51 किमी. दूर हरियाणा के झज्जर में जमीन की 10 किमी. गहराई में था। कम तीव्रता होने के कारण कहीं से भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटकों के दौरान लोगों ने हल्के कंपन को महसूस किया और कुछ जगहों पर लोग एहतियातन घरों से बाहर भी निकल आए। यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में इस वर्ष भूकंप आया हो। इसी साल फरवरी महीने में भी इन राज्यों के विभिन्न हिस्सों में धरती कांपी थी। हालांकि उस समय भी झटकों की तीव्रता कम थी, जिससे नुकसान नहीं हुआ था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली, राजस्थान, यूपी में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए। झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। अचानक भूकंप का झटका लगने से लोग भयभीत हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।