दिल्ली-एनसीआर में अभी दो दिन पहले तक लोग हाय गर्मी…हाय गमी कर रहे थे। लेकिन कल से शुरू हुई मॉनसून की पहली बारिश ने ही वह हाल कर दिया कि संसद की कार्यवाही में भाग लेने जा रहे नेताजी को गोद में बैठकर अपनी कार में सवार होना पड़ा।
सपा सांसद रामगोपाल यादव इस तरह पहुंचे संसद
हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव की। अपने बंगले में भरे बारिश के पानी के चलते आज उन्हें दो—तीन कार्यकर्ताओं ने गोद में उठाकर कार में डाला ताकि नेताजी पानी—पानी न हो जाएं।
लोदी एस्टेट के सभी बंगलों में भरा बारिश का पानी
राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश ने शहर के विभिन्न इलाकों सहित पॉश लोदी एस्टेट के लुटियन जोन के बंगलों को भी नहीं बख्शा। समूचे पॉश इलाकों के बंगलों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लोधी एस्टेट वह इलाका है, जहां पर वीवीआईपी रहते हैं।
दो-तीन कार्यकर्ताओं ने गोदी में उठा कार में डाला
बारिश की वजह से समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा हुआ था। इधर संसद सत्र भी चल रहा है। वहां जाने के लिए सपा नेता को अपने आवास से निकलकर कार तक जाना था। ऐसे में उन्हें दो—तीन कार्यकर्ताओं की मदद लेनी पड़ी जिन्हों ने गोद में उठाकर उन्हें कार में डाला।