पटना के बाद दरभंगा में आज बिहार को दूसरा एम्स मिल गया है। दरभंगा एम्स का आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पीएम मोदी के जबरा फैन हो गए। उन्होंने न सिर्फ उनकी उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि शान में कसीदे पढ़ते हुए वहां मौजूद भीड़ को किसी मास्टर की तरह डांट लगाई। उन्होंने भीड़ से खड़े होकर प्रधानमंत्री का सम्मान करने का आह्वान किया।। इससे भी आगे जाकर आज मंच पर अपना भाषण समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने एक बार फिर पीएम मोदी का पैर छूकर सबको चौंका दिया।
नीतीश ने इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी के पैर छुए हैं। लेकिन आज जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, वहां मौजूद विशल भीड़ ने जमकर तालियां बजाते हुए उनके ऐसा करने पर अपनी मुहर भी लगा दी। खास बात यह रही कि नीतीश कुमार खुद चलकर पीएम मोदी के पास गए और झुककर उन्हें प्रणाम किया।
भीड़ ने जबरदस्त तालियां बजाकर बिहार सीएम को दी वाहवाही
दरभंगा एम्स के शिलान्यास समारोह में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। पीएम मोदी का धन्यवाद, जिन्होंने बिहार को यह तोहफा दिया। नीतीश कुमार पीएम मोदी के प्रति अपना सम्मान जताते हुए उनके पास गए और पैर छू लिए। पीएम मोदी ने भी उन्हें उठाया और हाथ पकड़कर अभिवादन किया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। इससे भी बड़ी बात यह कि अपने भाषण के बीच नीतीश कुमार ने वहां मौजूद भारी भीड़ को लगभग ‘मास्टर साहब’ के अंदाज में डांटते हुए मिथिला में विकास की नई बयार बहाने के लिए पीएम मोदी का खड़े होकर सम्मान करने की गुजारिश की। भारी भीड़ ने भी ऐसा ही किया और सभा में मौजूद एक—एक शख्स ने खड़े होकर पीएम के सम्मान में हाथ जोड़ लिए।
विपक्ष की आलोचना का उपस्थित भीड़ ने दिया करारा जवाब
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी के पैर छुए हैं। हालांकि विपक्षी राजद और कांग्रेस इसे लेकर उनकी आलोचना कर चुके हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने आज भी ऐसा करने में कोई गुरेज नहीं किया। साफ है कि सीएम नीतीश ऐसा किसी दबाव में नहीं, बल्कि बिहार के लिए केंद्र ने जो विकास का खजाना खोला है, उसके लिए वे कृतज्ञता जताना उनकी असल मंशा है। बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने कहा भी कि मुख्यमंत्री सिर्फ पीएम मोदी के प्रति अपना आदर और सम्मान व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने विकास कार्यों की जो लाइन खींच दी है, उससे राजद और विपक्ष आगामी चुनाव को लेकर डरे हुए हैं।