दरभंगा के मनिगाछी में एक सरकारी स्कूल की सहायक शिक्षिका का अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप उसी स्कूल के प्रिंसिपल और एक अन्य शिक्षक पर लगा है। अगवा शिक्षिका के पिता ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला मनीगाछी के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर उत्तरी की है। सहायक शिक्षिका का नाम रोहिणी कुमारी बताया जाता है।
थाने में अगवा शिक्षिका के पिता द्वारा पुलिस को दिये शिकायत पत्र में कहा गया है कि उनकी बेटी 30 जुलाई को हमेशा की तरह स्कूटी से स्कूल गई थी। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। उसे फोन करने की कोशिश की तो वह स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद स्कूल के हेडमास्टर को फोन किया तो वह भी बंद मिला।
अगले दिन वे स्कूल पहुंचे तो उनकी पुत्री और हेडमास्टर, दोनों वहां नहीं मिले। साथ ही शिक्षिका की स्कूटी भी वहां नहीं दिखी। इसके बाद उन्होेेंने हेडमास्टर और स्कूल के सहायक शिक्षक बैजू कुमार पर अपनी पुत्री के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।