बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी रामशंकर शर्मा के पुत्र चन्दन कुमार शर्मा के रूप में की गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीँ, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात किसी ने चन्दन को फ़ोन कर के बुलाया और उसे गोली मार दी। सुबह में गांव के स्थानीय लोगों ने चंदन का शव खेत में पड़ा देखा। तो यह खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। इसी दौरान हमलोगों को खबर मिली तब जाकर हमलोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।