देश में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है। 2025 में अब तक भारत में कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए हैं। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन नए मामले दर्ज किए गए, जबकि गुजरात में 15 और महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही कहा है कि कोरोना का वर्तमान जेएन.1 वेरिएंट कम गंभीर है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया है। यहां हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं है। दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद में 28 वर्षीय शख्स को कोविड पॉजिटव पाया गया है। बता दें कि लंबे वक्त से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होने के बाद जब शख्स सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने गया तो वहां जांच में कोरोई संक्रमण की पुष्टि हुई।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर देश में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। वहीं अगर आप भारत में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो इस समय केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ट्रैवल न करने की सलाह दी जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भारतीय राज्यों में सबसे अधिक कोविड के एक्टिव मामले सामने आए हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय है।