पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया जिसे सिद्धार्थ ने तुरंत हटाया, लेकिन तब तक वह पल कैमरे में कैद हो चुका था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सीएम के इस व्यवहार को लेकर लोगो की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरअसल, पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नीतीश कुमार पहुंचे थे। जहाँ, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस सिद्धार्थ ने परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा गमला भेंट किया। लेकिन सीएम नीतीश ने पौधे को बिना देखे, बिना कुछ बोले उस गमले को सीधे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। यह कैमरे में कैद हो गया। और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।