बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद आज पटना लौटकर अचानक जदयू दफ्तर पहुंच गए। मुख्यमंत्री के साध इस जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। इसी बीच पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जाकर जेडीयू के एक नेता ने सीएम से बड़ी अपील की। जेडीयू नेता मुन्ना चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि बिहार में ताड़ी पर जो प्रतिबंध लगा है उसे हटा दिया जाए। क्योंकि आनेवाले चुनाव में इसका काफी असर पड़ने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसकी बातों को सुना और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कहा कि पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मुन्ना चौधरी को साथ लेकर उनके पास आएं।
इसके बाद आज बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताड़ी से बैन हटाने का फैसला ले सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सार्वजनिक मंचों से ताड़ी पर लगे बैन को हटाने की मांग करते रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार ताड़ी से बैन हटाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में आज जब चुनाव पर फिड बैक लेने मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय पहुंचे तो वहां भी यह मांग उनसे की गई। जिस तरह से सीएम ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में दिलचस्पी लेने का निर्देश दिया, संभव है कि मुख्यमंत्री ताड़ी पर से बैन हटाने का बड़ा निर्णय लें।
इधर जदयू कार्यालय में सीएम से अपील करने के बाद मुन्ना चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीएम नीतीश कुमार इस पर जल्द ही कुछ पहल करेंगे। अगर ताड़ी से प्रतिबंध हटता है तो इसका सकारात्मक असर आगामी 2025 विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। मुन्ना चौधरी ने आगे कहा कि पासी समाज के कई बड़े नेता पार्टी में हैं, लेकिन वह जब पासी समाज के बीच जाते हैं तो उन्हें समझा नहीं पाते। अगर ताड़ी से प्रतिबंध नहीं हटा तो जो लोग इसके विरोध में हैं उसका असर चुनाव में पड़ेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुई एनडीए की बैठक में हिस्सा लेकर लौटे हैं। ऐसे में प्रतीत होता है कि उन्हें वहां जनता की नब्ज पकड़ने और सरकार की योजनाओं को आम लोगों के बीच ले जाने के संदेश मिले होंगे। ऐसे में नीतीश अब पूरी तरह चुनावी मोड में दिख रहे हैं।