बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक बीमार पड़ गए। तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। जनकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मौसमी बदलाव और सर्दी बढ़ने के साथ ही जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गए हैं। ऐसे में तीन दिन बाद 23 दिसंबर से शुरू हो रही उनकी प्रगति यात्रा पर भी ग्रहण लगने की आशंका है। मुख्यमंत्री के अचानक बीमार पड़ने से आज शुक्रवार के उनके सारे कार्यक्रम रद कर दिये गए हैं। राजधानी पटना में देश-दुनिया से निवेशक आए हुए हैं और करीब 350 निवेश प्रस्तावों पर बिहार सरकार के साथ करार होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था। लेकिन खबर है कि अब वे इसमें शामिल नहीं होंगे।
ग्लोबल निवेशक समिट में नहीं लेंगे भाग
इसके अलावा आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार को आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा के राजगरी में भी एक भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना था। उन्हें वहां मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण करना था। इसके साथ ही उन्हें वहां जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन और उद्यान में बनी सम्राट जरासंध स्मारक की मूर्ति के अनावरण समारोह में भी भाग लेना था। सारी तैयारियां भी पूरी हो गईं थी। लेकिन अब तबीयत बिगड़ने के बाद उनके नालंदा के सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। राजगीर दौरे से पहले आज ही मुख्यमंत्री नीतीश को पटना में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने ज्ञान भवन जाना था। यहां से निकलने के बाद वह राजगीर के लिए रवाना होते।
राजगीर दौरा भी स्थगित, आराम की सलाह
फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश पटना में अपने आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किये गए है और उन्हें कुछ दिनों के रेस्ट की सलाह दी गई है। इधर तीन दिन बाद ही सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस दौरान वे जनता से सीधी मुलाकात कर उनसे फीड बैक लेने वाले हैं ताकि सरकार की योजनाओं को जनभावना और लोगों की जरूरत के अनुरूप धरातल पर उतारा जा सके। इस यात्रा को मुख्यमंत्री के 2025 चुनाव की रणनीति के तहत एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। उनके पहले फेज की यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह 28 दिसंबर तक चलेगी।
23 से 28 दिसंबर तक सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा
23 दिसंबर- पश्चिम चंपारण बेतिया
24 दिसंबर – पूर्वी चंपारण
25 दिसंबर – क्रिसमस (अवकाश)
26 दिसंबर- शिवहर / सीतामढ़ी
27 दिसंबर- मुजफ्फरपुर
28 दिसंबर – वैशाली