दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। इसके लिए आज बुधवार की शाम से चुनाव प्रचार भी समाप्त हो जाएगा। लेकिन मौसम विभाग ने 26 अप्रैल समेत इस पूरे हफ्ते हीट वेब का येलो अलर्ट जारी कर वोटरों की मुश्किल बढ़ा दी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार से शनिवार तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान 42 से 46 डिग्री रहने की संभावना। इस पूर्वानुमान ने चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है कि कहीं वोटिंग प्रतिशत कम न हो जाए।
तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार से शनिवार तक प्रदेश के समूचे दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भीषण लू चल सकती है। उत्तर पूर्वी बिहार के इलाकों में भी अगले पांच दिनों तक तापमान में भारी वृद्धि हो सकती है। राज्य के इन इलाकों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले जायेंगे, वहां भी तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी अनुमानित है। चुनाव वाले इलाकों में भी भीषण लू चलने का अनुमान लगाया गया है।
चुनाव आयोग ने भी कसी कमर
इधर चुनाव आयोग ने बिहार में दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इन सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 16 प्रत्याशी निर्दलीय, पांच जदयू, तीन कांग्रेस और दो आरजेडी के कैंडिडेट हैं।