नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। एनडीए घटक दलों की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई। भाजपा के राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। वहीं अमित शाह ने इनके नाम का अनुमोदन किया। एनडीए के प्रमुख घटक दल टीडीपी और जदयू के शीर्ष नेताओं ने नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया। इस दौरान लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी के नाम का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की।
चिराग पासवान ने कहा कि मैं सभी सांसदों का स्वागत किया
चिराग पासवान ने कहा कि मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं। आपके भीतर की इच्छाशक्ति की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। ये कोई सामान्य बात नहीं है। लगातार तीसरी बार आपके नेतृत्व में जीत मिली है। आपकी वजह से आज हम दुनिया में कहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। ये देन आपकी है।
read also:https://swatvasamachar.com/news/nda-claim-govt-formation-president/
भारत की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है
उन्होंने कहा कि, भारत की जनता को आप(पीएम मोदी) पर विश्वास है। आप ही देश को 2047 तक विकसित बना सकते हैं। मेरी पार्टी आपको एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है। देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला
बता दें कि, आज एनडीए के घटक दलों ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी रविवार को शपथ ले सकते हैं। वहीं पीएम मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।