बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है लेकिन NDA में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है। भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली में हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि असल पेंच चिराग पासवान की पार्टी को लेकर फंसा है। भाजपा, जदयू और जीतन मांझी, जो फॉर्मूला एनडीए में तैयार किया गया है, उसपर राजी हैं। लेकिन चिराग पासवान अभी भी नहीं मान रहे। यह भी खबर है कि एनडीए में सीट बंटवारे पर बात नहीं बनती है तो चिराग एनडीए से विद्रोह कर सकती हैं। जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ने संकेतों में प्रशांत किशोर की जनसुराज से विधानसभा चुनाव में गठबंधन का इशारा भी दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्यादा सीटों की मांग को लेकर चिराग पासवान राजी नहीं हो रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद भी चिराग अपनी बात पर अड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने अपनी मांगों में कुछ सीटें जरूर कम कर दी हैं, लेकिन अभी भी मामला फाइनल नहीं हो पाया है। कहा जा रहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी भी पहले ज्यादा सीटें मांग रहे थे, लेकिन बाद में वे मान गए। अब इस मामले को सुलझाने के लिए धर्मेंद्र प्रधान एकबार फिर दिल्ली में चिराग पासवान से दूसरी मुलाकात करेंगे।समझा जा रहा कि इस बार मामला फाइनल हो जाएगा। लेकिन सेफ रहने के लिए चिराग पासवान ने भी जनसुराज से गठबंधन का इशारा कर अपने लिए सेकेंड लाइन तैयार करनी शुरू कर दी है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का गणित किस कदर सुलझाया जाता है।
इधर महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को अंतिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है। यहां चिराग पासवान वाली भूमिका में मुकेश सहनी आ गए हैं और वे भी विद्रोही तेवर में फेसबुक लाइव आकर अपने इरादों का खुलासा करने की धमकी दे चुके हैं। मुकेश सहनी महागठबंधन में अपने लिए डिप्टी सीएम पद पर अड़े हुए हैं। इस तरह देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी दोनों बड़े गठबंधनों में सियासी तापमान चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मची हुई है। दिल्ली से लेकर पटना तक नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू, बीजेपी और हम (HAM) के बीच सीटों का अंतिम खाका लगभग तैयार है। कुछ सीटों पर अभी भी विवाद बरकरार है, जिस पर आज मंगलवार को देर रात तक चर्चा चलने की उम्मीद है।