केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद लोजपा नेता चिराग ने पहली बार बोलते हुए कहा कि आज अगर प्रधानमंत्री मोदी की विश्वास उनके साथ नहीं होता, तो वे कब का खत्म हो गए होते। आज प्रधानमंत्री जी का मुझपर भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद बने चिराग ने बोला कि पिता रामविलास के जाने के बाद परिवार और पार्टी के बड़ों ने उन्हें छोड़ दिया। पार्टी पर कब्जे की कोशिश की। हर तरफ अंधकार था। लेकिन निराशा के बीच प्रधानमंत्री जी ने मुझपर भरोसा जताया। एक सांसद वाली पार्टी को बिहार में 5 सीटें दी।
फर्श से अर्श तक के सफर पर हो गए भावुक
चिराग लोकसभा चुनाव में मिली सफलता और मंत्री बनने से खुश होने के साथ थोड़े भावुक भी दिखे। चिराग ने अपनी मुश्किलों को दूर करने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि आज मेरे प्रधानमंत्री जी ने मुझ पर ये विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर दी है। मेरा पूरा ध्यान इस पर रहेगा कि पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत के साथ जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ओर से दी गई है उसको मैं पूरा करूं।
एक सांसद वाली पार्टी को दी पांच सीटें…
चिराग ने आगे कहा कि पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर मैं काफी उतार चढ़ाव से गुजरा हूं।आज से ढाई तीन साल पहले मैं ये भी नहीं कह सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ पाऊंगा कि नहीं। ऐसे में पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर प्रधानमंत्री जी ने इतना भरोसा जताया। मैं भी उनके विश्वास पर खरा उतरा। पांच की पांच सीटें मैंने उन्हें दीं। आज जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे भी निभाएंगे।