चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव सीएम के नाम का इस्तेमाल कर के भ्रम फैला रहे
चार चरणों के मतदान के बाद पांचवें चरण के लिए चुनावी प्रचार प्रसार जारी है। एक ओर एनडीए की ओर से बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही तो वहीं महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुनावी मोर्चा को संभाला हुआ है। तेजस्वी यादव एक के बाद एक बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि सीएम नीतीश भले एनडीए के साथ है लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव को एक काम बताया है जिसमें सीएम उनकी सहायता भी कर रहे हैं। जिसको लेकर लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव सीएम के नाम का इस्तेमाल कर के भ्रम फैला रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा
चिराग पासवान ने कहा कि, तेजस्वी को इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वो चुनाव नहीं जीत सकते हैं। इसलिए वो हमारे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। और उनके नाम का प्रयोग चुनावी सभा में कर रहे हैं। यदि तेजस्वी को नीतीश कुमार के नाम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो यह दर्शाता है कि वो कितने असमर्थ हैं, कितने कमजोर हैं। वह हमारे मुख्यमंत्री जी के नाम का इस्तेमाल करके अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
बिहार की जनता जागरुक है
उन्होंने कहा कि, आज की तारीख में बिहार की जनता जागरुक है। वह इनकी मंशा को अच्छी तरह से जानते हैं। जनता अच्छी तरीके से जानती है कि उसे क्या निर्णय लेना है। वहीं चिराग ने पूछा कि इंडी एलायंस के लोगों में एकता कहां है ? एक भी मंच बता दीजिए जहां इंडी गठबंधन के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हो। इनको तो चुनाव प्रचार में भी महज एक डेढ़ पार्टी ही नजर आती है।
उन्होंने कहा कि पांचवे चरण का चुनाव होने वाला है और एक भी दिन ऐसा बता दीजिए जब बिहार में एक ऐसा मंच हो जिसमें इंडी गठबंधन के तमाम दल आकर चुनावी प्रचार किए हो। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का बिहार से कोई लगाव नहीं है। हमारे पीएम बिहार में आकर रोड शो कर रहे हैं, चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं और कांग्रेस के नेता एक बार आकर खानापूर्ति कर चले गए हैं।
READ ALSO: http://गंगा में डूबे तीन असम राइफल के जवान एक लापता, तलाश जारी…