लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। आज से सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनावी प्रचार थम जाएगा। सातवों चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार प्रसार किया। आज भी अंतिम चरण के लिए सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अंतिम चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान होना है। वहीं 1 जून को इंडी गठबंधन के नेता दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक करने वाले हैं। जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं इस मामले में लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि, 1 जून को इंडी गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी।
चिराग पासवान ने कहा कि, 1 जून को बैठक बुलाए हैं तो बैठक में डिसाइड करेंगे कि किस दिन किसके घर मटन पार्टी होगी
चिराग पासवान ने कहा कि, 1 जून को बैठक बुलाए हैं तो बैठक में डिसाइड करेंगे कि किस दिन किसके घर मटन पार्टी होगी। इंडी अलाइंस के लोगों को इसी बात की चिंता होगी ना। आपने हमको खिला दिया, हमने आपको नहीं खिलाया, आप कैसे बनाते हैं इसकी रेसिपी शेयर कर लिजिए। हेलिकॉप्टर में मछली कैसे दिखाई जाती है, इनलोगों के पास काम क्या है यहीं काम तो रह गया है खाना खिलाना।
read also:https://swatvasamachar.com/news/gold-smuggling-shashi-tharur-pa/
प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे में 1 जून को बैठकर ये लोग यही डिसाइड करेंगे कि 4 तारिख के बाद किस किस के यहां कौन कौन भोज पर जाएगा क्योंकि 4 के बाद के लोग सरकार बनाने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। ना सरकार बनानी है देश चलानी है, प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम बनने की तैयारी कर रहे होंगे, ऐसे में इनके पास फुर्सत के पल हैं, कैसे इस फुर्सत के पल को बिताएंगे इसकी तैयारी करेंगे।
विपक्ष के द्वारा लगातार अग्निवीर योजना को खत्म करने के लिए दिए जा रहे वादे
वहीं विपक्ष के द्वारा लगातार अग्निवीर योजना को खत्म करने के लिए दिए जा रहे वादे को लेकर कहा कि, ये लोग वहीं हैं जो सनातन को बीमारी बताते हैं। शक्ति को खत्म करने की बात करते हैं। ये लोग सभी योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। इनकी सरकार वैसे तो बनने वाली नहीं है लेकिन अगर बन जाए तो ये लोग किसानों की मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज सब बंद कर देंगे। यह वहीं लोग है जो गरीबी हटाओ को नारा देते हैं, इनकी 3 पुश्तें बीत गई लेकिन गरीबी नहीं हटा सके। ये लोग सभी योजनाओं को खत्म कर विरासत कर लगाने की तैयारी में हैं। ताकि जनता की 55 प्रतिशत संपत्ति इनके खाते में आ जाए।