छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और IPS अभिषेक पल्लव समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घर आज बुधवार की सुबह-सुबह CBI की टीम ने छापा मारा। यह छापा मप्र, दिल्ली, कोलकाता और छत्तीसगढ़ के कुल 60 ठिकानों पर एकसाथ मारा गया। जिनके ठिकानों पर छापा मारा गया उन सभी के तार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े बताए जाते हैं। सीबीआई को इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने की बात भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ में भिलाई स्थित पूर्व सीएम के निवास और दुर्ग जिले के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव, पूर्व एएसपी संजय ध्रुव, कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव समेत कई वरीय पुलिस अफसरों के ठिकाने पर सीबीआई की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
देशभर में 60 जगह कार्रवाई
सीबीआई ने महादेव सट्टा एप केस में इन सभी के खिलाफ जांच की और पुख्ता सबूत मिलने के बाद छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापा मारा। इस सट्टा एप से कई नेताओं, सीनियर अफसरों और पुलिस अफसरों सहित अन्य लोगों के नाम जुड़े होने की खबर है। ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा महादेव सट्टा एप मामले में दर्ज केस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। सीबीआई को कार्रवाई के दौरान कुछ डिजिटल साक्ष्य और डाक्यूमेंट मिले हैं। इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है।
क्या है महादेव सट्टा केस
महादेव बुक, एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने प्रमोट किया है, और ये दोनों इस वक्त दुबई में हैं। CBI के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि इन प्रमोटरों ने अपने अवैध नेटवर्क के संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को भारी रकम “सुरक्षा शुल्क” के तौर पर दी थी। जांच के दौरान सीबीआई को इन सभी लोगों द्वारा भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात सामने आई। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने के सबूत भी सीबीआई के हाथ लगे। मामले में पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है। फिलहाल सीबीआई की टीम इन सभी लोगों के घरों में दस्तावेजों को खंगाल रही है। किसी को भी अंदर या बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।