उत्तर बिहार में हर वर्ष आने वाली बाढ़ से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक पांच सदस्यीय पैनल गठित की है। यह पैनल बिहार की इस समस्या का स्थाई हल तलाशेगी और इसके बाद पैनल के सुझावों पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। केंद्रीय जल आयोग की टीम से बने इस पैनल का गठन जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात के बाद किया गया।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि उत्तर बिहार में बाढ़ के दीर्घकालिक समाधान से जुड़े मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विस्तृत चर्चा के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से हुई मुलाकात काफी सार्थक रही है। मैंने इस संबंध में सरकार को कई सुझाव दिये जिसके बाद बुलाई गई विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय मीटिंग में बाढ़ के स्थाई हल के लिए एक पैनल के गठन का निर्णय लिया गया।
इस उच्चस्तरीय मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी के अलावा वित्त, विदेश और जल शक्ति मंत्रालय के कुछ वरीय अधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग में उत्तर बिहार की बाढ़ के निदान के लिए बेहतर जल प्रबंधन का एक विस्तृत खाका तैयार करने के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ उत्तर बिहार के विकास की राह में बड़ी बाधा हैं।