पटना के बाद अब बिहार के चार अन्य प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल दौड़ेगी। ये चार प्रमुख शहर हैं गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर। आज गुरुवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों में मेट्रो चलाने का फैसला लिया और इससे संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर
कैबिनेट बैठक में बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर भी सहमति बनी। मॉनसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। कैबिनेट बैठक में राज्य के सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में खेल क्लब के गठन को स्वीकृति मिली है। राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर अनुदान दिया जायेगा और जहां मैदान नही हैं वहां जमीन अधिग्रहण कर मैदान की व्यवस्था बनाई जाएगी।
उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों का सृजन
इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गई। लघु जलसंसाधन विभाग की योजनाओं के तहत नलकूपों का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। इसके लिए आज की बैठक में 266 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई।