बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई का रिजल्ट आज शुक्रवार 15 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। आयोग सूत्रों के अनुसार रिजल्ट को दो चरणों में जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में BPSC आज कक्षा एक से पांच और छह से आठ की भर्ती के लिए ली गई परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। BPSC सूत्रों ने जानकारी दी है कि आयोग आज शुक्रवार को दोपहर बाद किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। पहले चरण का रिजल्ट घोषित करने के बाद आयोग दूसरे चरण में कक्ष 9 से 10 और 11वी—12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। लेकिन यह बताया गया है कि दूसरे चरण का रिजल्ट भी बहुत जल्द निकाल दिया जाएगा।
एक से पांच तक 28 हजार पद
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएससी टीचर भर्ती टीआरई के लिए आज कक्षा एक से पांच के लिए करीब 28 हजार पद और कक्षा छह से आठ के लिए करीब 19 हजार पदों पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। आयोग का दावा है कि रिजल्ट बेहतर ढंग से तैयार किए गए हैं। शिक्षा विभाग से प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की भर्ती के लिए अभी तीन दिन पहले ही रोस्टर जारी किया गया था। रोस्टर मिलते ही बीपीएससी ने टीचर भर्ती टीआरई की ली गई परीक्षा का रिजल्ट निकालने की तैयारी तेज कर दी। असल में सरकार की मंशा टीआरई का रिजल्ट निकालने के तुरंत बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टीआरई—4 की बहाली भी पूरा कर लेना चाह रही है। इसीलिए रिजल्ट निकालने की कवायद को तेज किया गया है।
BPSC कार्यालय में गहमागहमी तेज
BPSC के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि आयोग में हलचल काफी तेज है। आज सुबह नौ बजे ही बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार भी आयोग कार्यालय पहुंच गए। वह वहां लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। संभावना है कि आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा। बीपीएससी सूत्रों की मानें तो नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं होगा। टीजीटी और पीजीटी रोस्टर नहीं मिलने के कारण इस रिजल्ट को तैयार करने में समय लग रहा है। एक बार जैसे ही इन कक्षाओं की भर्तियों के लिए रोस्टर जारी होगा, रिजल्ट भी फौरन निकाल दिया जाएगा।
19 से 22 जुलाई को ली गई थी परीक्षा
बीपीएससी ने टीआरई पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की थी। मूलतः यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी तथा पुनः परीक्षा कराने का आदेश देना पड़ा। अभी तीन दिन पहले ही कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 का रोस्टर जारी किया गया जिसमें टीआरई 3 के लिए वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ के नई वैकेंसी चार्ट जारी की गई थी। इसमें अनारक्षित श्रेणी की सीटों में इजाफा किया गया है। संशोधित रोस्टर के अनुसार अब 84 हजार 581 पदों पर भर्ती होगी। पहले 87774 पदों पर वैकेंसी निकली थी।
BPSC TRE 3 का आप ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।
अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं।
परिणाम अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
फाइल डाउनलोड करें।
अपना परिणाम जांचें।