मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली से पटना लौटने के बाद बीपीएससी एग्जाम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से पूरे मामले की जानकारी ली और उसके बाद बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया में बयान दिया कि परीक्षा कैंसिल करने का सवाल ही नहीं है। विजय चौधरी ने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं होगी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। परीक्षा को लेकर या पेपर लीक को लेकर अगर कोई शिकायत है तो मुख्य सचिव उस पर संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे। कल सोमवार को छात्रों का दो प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला था, लेकिन इस दौरान पेपर लीक का कोई सबूत नहीं दिया गया। ऐसे में बिना सबूत परीक्षा रद करने का सवाल ही नहीं है।
मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से छात्रों को खुला न्योता दे रखा है। सरकार छात्रों के हित में फैसले लेगी। अभी तक अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के कोई सबूत दिए नहीं हैं। इसका मतलब यह है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं है। पेपर लीक की बात को लेकर हंगामा हुआ है और उसके बहाने छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को बहकाया जा रहा है। वे हमारे भविष्य हैं। नीतीश कुमार छात्रों के पक्ष में हैं और उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की चेतावनी पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती। सरकार जनता के हित में काम करती है। सरकार की पहल पर ही मुख्य सचिव स्तर पर बात की जा रही है। छात्रों पर एफआईआर के मामले में सरकार उदारतापूर्वक विचार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी फैसला होगा, वो बिहार लोक सेवा आयोग ही तय करेगा। तेजस्वी यादव के दरवाजा बंद वाले बयान पर विजय कुमार चौधरी ने कहा, उनके वरिष्ठ विधायक कह रहे कि हम स्वागत के लिए खड़े हैं। उनकी हालत क्या है समझिए। हम NDA हैं। NDA मजबूत हो रहा है और 2025 के विधानसभा चुनाव में हम नीतीश कुमार के नेतृव में चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।