पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करा कर के पुनः कराने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा दायर याचिका पर पटना हाई कोर्ट आज सुनवाई करने वाली थी, लेकिन पटना हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर होने की वजह से आज यह सुनवाई नहीं होगी।
दरअसल, BPSC 70 वीं PT परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद भी परीक्षा को रद्द कराने और पुनः परीक्षा कराने को लेकर आंदोलनरत हैं। इसको लेकर पटना हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई।
हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं का एक ही ग्राउंड मानते हुए मर्ज कर दिया है। जिसकी सुनवाई न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने आज यानी कि 31 जनवरी को राखी थी। लेकिन आज वो छुट्टी पर हैं इसी कारण से आज भी सुनवाई नहीं हो सकेगी।