पटना विवि के बीएन कॉलेज हॉस्टल में कल हुई बमबाजी में बुरी तरह घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की आज बुधवार को मौत हो गई। सुधीर को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत बहुत नाजुक थी और शरीर से काफी खून बह गया था। मृतक छत्र सुधीर कल बमबाजी में बुरी तरह जख्मी हो गया था। बम के धमाके से गिरी हॉस्टल के छत की सिलिंग सुधीर के सिर पर लगी जिससे उसका सिर पूरी तरह खुल गया था। सुधीर रोहतास जिले के भालुनी गांव का निवासी था। सुधीर की मौत के बाद बीएन कॉलेज में सभी कक्षाओं को बंद कर दिया गया है और वहां चल रही परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। आज कॉलेज में काफी गहमा—गहमी रही और पुलिस भी वहां गश्त पर मुस्तैद दिखी।
कॉलेज परिसर में कल छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद देसी बम फेंके गए थे। घटना उस वक्त हुई जब छात्र परीक्षा दे रहे थे। पहले बम कॉलेज के परीक्षा भवन के गलियारे में फेंका गया, जिससे अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर बाद दूसरा बम कॉलेज गेट के पास हॉस्टल के नजदीक फेंका गया। बम विस्फोट के कारण छात्रावास की छत की सिलिंग गिर गई थी, जिससे सुधीर का सिर फट गया। पुलिस ने तत्काल जख्मी सुधीर को पीएमसीएच पहुंचाया। पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्टूडेंट गुटों के बीच पुराना विवाद सामने आया है। इसी विवाद के चलते यह हिंसक घटना हुई।
सुधीर की मौत की खबर मिलते ही बीएन कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज को तत्काल बंद कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। परिजन और साथी स्टूडेंट गहरे सदमे में हैं। अस्पताल में छात्रों की भीड़ लगी हुई है जो सुधीर की स्थिति जानने पहुंचे थे। पुलिस ने अब बमबाजी वाले मामले के साथ ही हत्या का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के सहारे बमबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है।