लोकसभा चुनाव के 7 चरणों का मतदान खत्म
लोकसभा चुनाक के 7 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हुआ था जिसका समापन 1 जून को हो गया है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों को देखे तो बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है। बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बना सकती है।
पीएम मोदी ने रविवार को अहम बैठक बुलाई
वहीं चुनाव प्रसार खत्म होने के बाद पीएम मोदी ध्यान साधना पर चले गए थे। 45 घंटे के ध्यान साधना के बाद पीएम मोदी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। पीएम मोदी ने रविवार को अहम बैठक बुलाई थी। वहीं इसके बाद सोमवार यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक होने वाली है।
read also:https://swatvasamachar.com/news/arwalnews-55/
बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह शामिल
जानकारी के अनुसार अब से थोड़ी देर बाद जेपी नड्डा के घर पर पार्टी की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इस बैठक में 4 जून को लेकर रणनीति बनेगी। बीते दिन एग्जिट पोल के अनुमान के बाद रविवार को पीएम आवास पर भाजपा की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बीएल संतोष भी मौजूद रहे।
तीसरे कार्यकाल को लेकर 100 दिनों का तैयार किए गए एजेंडे पर भी चर्चा किए
इस बैठक में पीएम मोदी ने देश भर में हीटवेव की वजह से देश में प्रभावित हुई बड़ी आबादी, पानी की समस्या, मानसून की शुरुआत की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर 100 दिनों का तैयार किए गए एजेंडे पर भी चर्चा किए।