बिहार में चुनावी तिकड़म और आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। जहां आरजेडी नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रही है, वहीं एनडीए भी आरजेडी के जंगल राज की याद दिलाकर लोगों को बड़ा मैसेज देने की कोशिश कर रहा है। इस बार मोरचा भाजपा ने थामा और राजद के लालू राज की याद दिलाते हुए एक पोस्टर जारी किया है जिसमें आरजेडी के तीन मौजूदा विधायकों को फरारी बताते हुए उन्हें पुलिस द्वारा वांटेड कहा है। सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्टर जरिये भाजपा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला कर लोगों को इनसे सावधान रहने की गुजारिश की है।
पोस्टर में लिखा है कि तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के तीन विधायक वांटेड हैं। बिहार पुलिस को उनकी तलाश है। पोस्टर में स्पष्ट किया गया है कि अगर इस बार RJD के हाथ सत्ता आयी, तो बिहार का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। BJP ने बिहार की जनता से सवाल करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फरार विधायकों में भाजपा ने दानापुर के विधायक रीत लाल यादव, बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव और कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव की तस्वीर को पोस्टर में शामिल किया गया है।
मालूम हो कि बीते हफ्ते ही पटना में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करके आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के खगौल स्थित आवास समेत दानापुर और अन्यत्र 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। पुलिस के इस एक्शन के बाद से रीतलाल यादव फरार बताए जा रहे हैं। पटना पुलिस और एसटीएफ रंगदारी और हत्या की धमकी मामले में रीतलाल यादव पर कार्रवाई की थी। वहीं बक्सर के ब्रह्मपुर से आरजेडी विधायक शम्भू नाथ यादव ने बीते दिनों महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, जिसको लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है। जबकि मोतिहारी में आरजेडी विधायक और जिलाध्यक्ष मनोज यादव के खिलाफ सड़क निर्माण में बाधा डालने और दबंगई दिखाने के आरोप में एनएचएआई (NHAI) के एक अधिकारी द्वारा केस दर्ज कराया गया है।