बीजेपी हाल में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव के अपने सभी उम्मीदवारों की जानकारी ले रही है। बीजेपी की ओर से देशभर के सभी पार्टी कैंडिडेट को पांच पन्नों का एक फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म को भरकर उन्हें आलाकमान को वापस भेजना है। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए ऐसा करने के मकसद पर कुछ नहीं बताया। माना जा रहा कि सरकार बनने पर प्रत्याशियों को संबंधित सीट पर भाजपा को और मजबूत करने की रणनीति के तहत उन्हें जरूरी जिम्मेदारियां सौंपने पर काम चल रहा है।
संभावना है कि इस फीडबैक फॉर्म के जरिए पार्टी नेतृत्व उन नेताओं का चुनाव करना चाहता है, जिन्हें नई सरकार में प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी जा सके। इधर दिल्ली में नड्डा की मेगा मीटिंग में भी पार्टी के इस प्लान पर बात की गई है। मौजूदा राजनीतिक स्थिति के अलावा विपक्षी इंडिया गठबंधन को लेकर भी नड्डा की मीटिंग में चर्चा हुई है।