कर्नाटक के हासन में एक युवा IPS अफसर की सड़क हादसे में मौत हो गई। IPS हर्षवर्धन 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी थे। वे बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल उनका परिवार मध्य प्रदेश में रहता है जहां उनके पिता सिंगरौली में बतौर एसडीएम पदस्थापित हैं। हर्षवर्धन का पैतृक घर बिहार के सहरसा जिले में सोनबरसा राज थानाक्षेत्र के फतेहपुर पडरिया गांव में है। IPS हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग पर कर्नाटक के हासन जिले में ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। बीती देर रात को जिस पुलिस वाहन से वे जा रहे थे, अचानक हाईस्पीड के दौरान उसका टायर फट गया। वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और IPS की कार एक पेड़ से टकराने के बाद वहां खड़े एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी।
पिता मप्र के सिंगरौली में एसडीएम
जानकारी के अनुसार्र IPS हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में बतौर ASP के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने हासन जा रहे थे। इस दुर्घटना में युवा IPS हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। IPS हर्षवर्धन ने हाल में मैसूर पुलिस ऐकेडमी से अपना प्रशिक्षण पूरा किया था। दुर्घटना में ड्राइवर भी घायल है। हर्षवर्धन का परिवार बिहार का रहने वाला है लेकिन अभी वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहते हैं। हर्षवर्धन के पिता सिंगरौली के एसडीएम अभिषेक सिंह हैं।
इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC
IPS हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग करने के बाद अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी पास की थी। उन्हें 2022-23 में कर्नाटक कैडर मिला था। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी। दुर्घटना में एक युवा IPS की मौत हो जाने की खबर मिलते ही हासन के एसपी और एएसपी भागे—भागे अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक डाक्टरों ने हर्षवर्धन को मृत घोषित कर दिया था। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन के बाईं तरफ का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। शायद युवा आईपीएस उसी तरफ बैठे थे जिससे टक्कर का सबसे ज्यादा इंपैक्ट उन्हीं को झेलना पड़ा और उनकी मौत हो गई।
कर्नाटक सीएम ने जताई संवेदना
हर्षवर्धन मात्र 26 वर्ष के एक युवा आईपीएस अधिकारी थे। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, “हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”