इंडियन रेलवे बिहार के दो शहरों से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। पू.म. रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून के बाद मुजफ्फरपुर और जयनगर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। रेलवे इन दोनों रूट पर इस समय ट्रैक की स्पीड 130 किमी करने में लगा है जिसके मौजूदा मई माह के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। इसके तहत स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रैक मरम्मत लगभग पूरा हो चला है।
मुजफ्फरपुर और जयनगर से चलेंगी
बताया गया कि इन दो नई वंदे भारत के अलावा सहरसा से एक अन्य वंदे भारत तथा पटना से नई स्लीपर वंदे भारत चलाने की योजना पर भी काम चल रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सहरसा से हावड़ा के लिए नई वंदे भारत चलाई जाएगी जबकि मुजफ्फरपुर, दरभंगा और रक्सौल से दिल्ली एवं हावड़ा के लिए नई अमृत भारत का परिचालन करना भी पाइप लाइन में है। फिलहाल, दिल्ली से दरभंगा वाया सीतामढ़ी होकर अमृत भारत का परिचालन हो रहा है।
15 जून के बाद होगा परिचालन
वंदे भारत के परिचालन से मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने में पांच से छह घंटे के समय की बचत होगी। इस समय मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने में एक सुपरफास्ट ट्रेन करीब 18 घंटे का समय लेती है। लेकिन वंदे भारत से महज 12 से 13 घंटे ही लगेंगे।