बेगूसराय में आज गुरुवार को अतिक्रमण हटाने से नाराज लोगों ने बेगूसराय के जिलाधिकारी को ही घंटों तक बंधक बना लिया। डीएम साहब एक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी समय दंडाधिकारी के नेतृत्व में पास में ही रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। उसी दौरान आक्रोशित अतिक्रमणकारियों की नजर पास में ही पहुंचे डीएम साहब की गाड़ी पर पड़ी और उन्होंने वहां पहुंचकर उनका घेराव कर दिया और घंटों तक बंधक बनाए रखा। बाद में कई थानों की पुलिस के साथ एसपी साहब खुद वहां पहुंचे और तब जाकर डीएम साहब को वहां से सुरक्षित निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसार बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी के किनारे बनी झोपड़पट्टी को हटाने का अभियान चलाया जा रहा था। इसके लिए रेलवे ने प्रशासन और लोकल पुलिस से अनुरोध किया था। आज सुबह भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जेसीबी आदि के साथ अतिक्रमण हटाया जाने लगा। इसी दौरान जिलाधिकारी रेलवे गुमटी के पास स्थित संग्रहालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। अतिक्रमण वाली जगहो पर अधिकतर दलित बस्ती वाले स्थानीय लोगों ने कब्जा कर रखा है। अपने कब्जे को हटता देख वे भड़क उठे और जैसे ही उन्हें बगल में ही डीएम के होने का पता चला, वे भीड़ की शक्ल में वहां पहुंच गए और जिलाधिकारी को बंधक बना लिया।
बताया जाता है कि जब डीएम साहब ने संग्रहालय का निरीक्षण कार्य निपटा लिया तब वे वहां से वाहन द्वारा निकलने लगे। तभी गेट पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंच गए और डीएम के वाहन को रोक लिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। महिला पुरुष झोपड़पट्टी को हटाने का विरोध कर रहे थे। बाद में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। उसके बाद भीड़ को वहां से हटाकर डीएम की गाड़ी को रवाना किया जा सका। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से लोहिया नगर गुमटी के पास बसे करीब 150 झोपड़पट्टी वाले घरों को हटाने का नोटिस दिया गया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल हटाने का काम स्थगित कर दिया गया है।