बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह ने मकर संक्रांति पर जमालपुर गांव में मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित कर लोगों को दही-चुड़ा भोज कराया। इस समारोह में काफी संख्या में आये लोगों का स्वागत करते हुये प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह ने लोगों के बींच आपसी प्रेम-भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का संदेश भी दिया।
इस मिलन समारोह में आये लोगों ने चुड़ा-दही और तिलकुट का आनंद उठाने के साथ ही चर्चित गजल-भजन गायक धीरजकांत के स्टेज प्रस्तुति से लोग गदगद होकर कार्यक्रम की खूब सराहना भी किया। मकर संक्रांति पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि श्रीसिंह के द्वारा आयोजित समारोह में पदाधिकारी एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय महिलायें,युवा तथा वुजूर्ग शामिल होकर मकर संक्रांति पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जद(यू)के प्रदेश नेता प्रो० शंकर सिंह, जद (यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, अरुण सिंह, संजय कुमार, घनश्याम सिंह मंटू, राणा उदय सिंह मुन्ना के अलावे कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।यह मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट