बाढ़ : वाहन मालिक का रुपया हड़पने के नियत से लूट की साजिश रचने बाला वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया,पर पुलिस ने मात्र 24 घटें के अंदर ही इस घटना का उदभेदन कर दिया।एएसपी राकेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वाहन चालक बॉबी चौधरी ने अपने मालिक अजय के वाहन से तेल की आपूर्ति करने बेगूसराय गया था।
वहां से चालक ग्राहकों द्वारा दिये गये तेल का बकाया राशि तीन लाख रुपये लेकर पटना लौट रहा था,पर वाहन चालक पैसे को हड़पने की नीयत से वाहन चालक ने वाहन मालिक अजय कुमार को बताया कि पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव के पास फोरलेन पर चार की संख्या में अपराधी आये और उससे तीन लाख रुपया एवं मोबाइल छीन कर चंपत हो गये। लेकिन, वाहन चालक के बताये गये बातों पर वाहन मालिक अजय कुमार को विश्वास नही हुआ तथा उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुये वाहन मालिक अजय कुमार ने संदेह के आधार पर रुपये गवन करने का आरोप लगाते हुये पंडारक थाना में मामला दर्ज करा दिया।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस कांड का उदभेदन करने के लिये तत्काल थानाध्यक्ष साधना कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित कर गंभीरता से आवश्यक पहलुओं पर आसूचना संकलन एवं तकनीकि अनुसंधान करने पर वाहन चालक की इस कांड में संलिप्तता पायी गयी और बॉबी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा चालक बॉबी की निशानदेही पर कांड के वादी वाहन मालिक अजय कुमार का तीन लाख रुपये और मोबाइल को बरामद कर लिया गया तथा चालक के विरुध्द कानूनी कार्रवाई की गयी।कांड का अभियुक्त वाहन चालक बॉबी चौधरी गुलजारबाग,पटना का निवासी है और बह तेल ब्यवसायी अजय कुमार का गाड़ी चलाने का कार्य करता था।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट