बाढ़ : अनुमंडल के एएनएस कॉलेज खेल मैदान के सामने विरंचि बिहार मार्केट में उज्वल स्वीट्स एंड स्नेक्स की दुकान का उदघाटन करते हुये चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गायमाता ने कहा कि किसी भी कार्य में पसंदीदा मिठाई लेने के लिये लोगों को राजधानी पटना जाना पड़ता था और अब बाढ़ में ही लोगों को उपलब्ध होगा।
वहीं, विशिष्ट अतिथि द्वय एनटीपीसी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं राजेश सिंह ने कहा कि उज्वल स्वीट्स की दुकान खुलने से स्थानीय लोग विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का स्वाद ले सकेंगे और हर तरह के कार्यक्रमों में लोगों को पटना जाने आने की परेशानी नही होगी और पैसे की बचत भी होगी।
दुकान का शुभारंभ श्रीमती शांति देवी और अखिलेश्वर साव द्वारा पूजा-अर्चना के साथ किया गया। उज्ज्वल स्वीट्स के प्रोपराइटर सुजय कुमार ने बताया कि एक हजार का सामान लेने पर ग्राहकों को दो सौ रुपये का वापसी का कूपन दिया जायेगा और यह ऑफर सीमित समय के लिये लागू किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट